नशामुक्ति, तनावमुक्त जीवन व समृद्ध समाज की पुर्नस्थापना को लेकर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय माउंट आबू के तत्वावधान में 2 नवम्बर को पुरोला स्टेडियम में विशेष मोटिवेशनल शिविर Lecture on de-addiction on 2nd November in Purola under the auspices of Prajapati Ishwariya Vishwavidyalaya

 




गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला


 
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय माउंट आबू (राजस्थान) के समाज सेवा प्रभाग की ओर से एक अभियान आयोजित किया जा रहा है । "मूल्य आधारित सेवा द्वारा समृद्ध समाज की पुर्नस्थापना" समाज सेवकों का मन करूणा, संवदेना और उदारता से भरा होता है, क्योंकि वह असमर्थ, आपत्ति गुप्तों की सहायता करने के लिए तत्पर रहते हैं । मनुष्यता की आवाज कष्ट पीड़ितों की सहायता करने की है। उदार मनुष्य के सामने जब भी ऐसे अवसर आते हैं, वह कर्तव्य पालन करने से चूकते नहीं है। ईश्वरीय विश्व विद्यालय का समाज सेवा प्रभाग समाज सेवकों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा।

 कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बहन सुषमा ने कहा इस कार्यक्रम में सभी जन परिवार सादर आमंत्रित हैं ।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर डॉ० दिलीप नलगे भाई जी मोटिवेशनल स्पीकर, मुंबई व : प्रो० ई.वी गिरीश भाई जी, मुंबई मोटिवेशनल स्पीकर होंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ