किसान सम्मान निधि के लिए पात्र सभी किसानों को 15वी क़िस्त जारी होने से पहले अपने जमीनों के दस्तावेज ऑनलाइन करा लें वरना ऐसी दशा में आपकी किसान सम्मान निधि रुक सकती है ।
इसके साथ साथ अपने बैंक अकाउंट का केवाईसी व मोबाइल नम्बर को आधार से लिंक जरूर करा लें ।
उपरोक्त सभी उपडेट्स किसान सम्मान निधि पाने के लिए जरूरी है । जिन किसानों ने अभी तक उपरोक्त उपडेट्स नही कराये है वे 15 वी क़िस्त जारी होने से पहले ये कार्य कराया ले ताकि आपकी क़िस्त समय पर आ सके ।


0 टिप्पणियाँ