Dissatisfaction among BJP workers : कांग्रेस पृष्ठभूमि के नामित डीपीसी सदस्य की भाजपा संगठन से दूरी । भाजपा कार्यकर्ता मनोनीत डीपीसी सदस्य की कार्यप्रणाली से नही है खुश ।


गजेन्द्र सिंह चौहान उत्तरकाशी
,

संगठन के बाहर के व्यक्ति को डीपीसी सदस्य मनोनीत करने से  भाजपा कार्यकर्ताओं में उपजा असन्तोष अब गहराता जा रहा है । गौरतलब है कि उत्तरकाशी जनपद में भाजपा सरकार ने कांग्रेस पृष्टभूमि के व्यक्ति को डीपीसी सदस्य  मनोनित किया है । पार्टी में अनुसासन की तलवार के डर से पार्टी संगठन के किसी भी व्यक्ति ने उक्त निर्णय का विरोध नही किया है । खबर ये भी है कि इस बाबत पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश संगठन को अपनी भावनाओं से अवगत भी करा दिया है ।

अब डीपीसी  बजट के अनुमोदन की लिस्ट जैसे ही बाहर निकली वैसे ही संगठन व कार्यकर्ताओं का असन्तोष बाहर आने लगा है । पार्टी संगठन से जुड़े लोगों का कहना है की डीपीसी सदस्य चूंकि कांग्रेस पृष्टभूमि से है जिससे उनका पार्टी की रीति व नीति से कोई सरोकार नही है । आरोप ये भी है कि डीपीसी का बजट विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ कार्य करने वालो के हित मे खर्च किया जा रहा है ।


संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि डीपीसी में कांग्रेस पृष्ठभूमि के व्यक्ति को मनोनीत करने के पीछे जनपद संगठन को कमजोर करने की एक सोची समझी साजिश है । संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि डीपीसी मनोनीत करने के लिए उनसे कोई राय नही ली गई है जिसकारण मनोनीत सदस्य संगठन के साथ तालमेल नही बैठाना चाह रहे हैं ।

भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओ का कहना है कि कांग्रेस से कुछ ही दिन पहले पार्टी में आये व्यक्ति को डीपीसी सदस्य मनोनीत किया जाना जानबूझकर उनकी अनदेखी है । बरिष्ठ कार्यकर्ताओ का कहना है कि उक्त सदस्य कभी भी पार्टी व संगठन के कार्यक्रमो ने न नजर आते हैं ओर नही संगठन को कोई सहयोग करते हैं, बावजूद ऐसे लोगो को बढावा देकर पुराने कार्यकर्ताओ का मनोबल गिराया जा रहा है ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ