District Panchayat Chairmen Deepak : जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण का विरोधियों को करारा जवाब । कहा सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नही । न्यायालय से न्याय मिलने पर सोसल मीडिया में छाये दीपक बिजल्वाण ।

 जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्शी पर आसीन होने के दिन से ही दीपक बिजल्वाण पर विरोधियों की टेडी नजर चल रही है । दीपक पर एक तरफ जहाँ भ्रष्टाचार के आरोप लगे वही उनके खिलाफ एसआइटी का गठन कर जांच की गई । यही नही दीपक को पदमुक्त करने की भी तमाम कोशिशें की गई पर दीपक का विश्वास न्याय व सत्य से कभी नही डिगा । दीपक समर्थक अशोक रावत बताते हैं कि दीपक हमेशा कहते हैं कि सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नही ।



गौरतलब है कि जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पर एसआइटी जॉच रिपोर्ट के आधार पर उत्तरकाशी कोतवाली में विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया था । लेकिन जॉच एजंसियों की पड़ताल में उनपर भ्रष्टाचार के कोई आरोप सही नही पाए गए व पुलिस ने मामले पर न्यायालय में फाइनल रिपोर्ट लगा दी ।

गौरतलब है कि जनवरी 2023 में एसआईटी रिपोर्ट के बाद उत्तरकाशी कोतवाली में गंभीर धारों में मुकदमा दर्ज हो गया था। एसआईटी की जांच पर जांच एजेंसियों की विवेचना में जिला पंचायत अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार कोई भी तथ्य नहीं मिले। पुलिस ने मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दिया था।

मामले पर थाना कोतवाली में दर्ज मुकदमा बनाम दीपक बिजल्वाण में वादी की अनापत्ति पर न्यायालय ने फाइनल रिपोर्ट स्वीकार कर ली ।

न्यायालय से न्याय मिलने पर दीपक बिजल्वाण ने उन सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया है जिन्होंने हर मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया है ।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ