Expansion of Ranwai Valley Journalist Organization, Kailash got the responsibility of Organization Minister: रंवाई वैली पत्रकार संगठन का विस्तार, कैलाश को मिली संगठन मंत्री की जिम्मेदारी, जय प्रकाश सह'-सचिव व दीपक संभालेंगे मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी ।

 गजेन्द्र सिंह चौहान रवांई वैली पत्रकार संगठन की आज पुरोला जीएमवीएन में बैठक आहुत की गई है। बैठक में रवांई घाटी के तीनों तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने और जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया गया है। उसके बाद संगठन का विस्तार किया गया है। जिसमें कैलाश रावत को संगठन मंत्री, दीपक रावत को मीडिया प्रभारी और जय प्रकाश को सह सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। 



गढ़वाल मंडल विकास निगम पुरोला में आज संरक्षक जयवीर सिंह रावत की अध्यक्षता में रवांई वैली पत्रकार संघ की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में जनहित से जुड़े मुद्दों को जोरशोर से उठाने, अवैध नशे के प्रचलन की रोकथाम के साथ रवांई घाटी के तीनों तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार को मिटाने और भ्रष्ट अधिकारियों के काले कारनामों को उजागर करने का संकल्प लिया गया है। साथ ही अगली बैठक बड़कोट में प्रस्तावित है। इस दौरान संगठन के संरक्षक जगमोहन पोखरियाल, आचार्य लोकेश बडोनी मधुर, अध्यक्ष रोहित कोषाध्यक्ष गजेंद्र चौहान, सचिव प्रताप सिंह रावत, उपाध्यक दीपेंद्र कलूडा उपस्थित रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ