Purola Trade Board welcomes newly appointed provincial industry trade representatives in Purola; नव नियुक्त प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधियों का व्यापार मंडल ने किया भव्य स्वागत

गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

प्रांतीय उद्योग व्यापार परिसंघ की पुरोला इकाई ने नव नियुक्त प्रांतीय प्रतिनिधियों के स्वागत में सम्मान समारोह आयोजित कर प्रतिनिधियों का फूल मालाओं व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।


रविवार को पुरोला के होटल देवभूमि में  व्यापार मंडल इकाई ने नव नियुक्त प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के स्वागत में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया तथा प्रांतीय संगठन में क्षेत्र के व्यापारियों को स्थान मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत कर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। 

पुरोला व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान व महामंत्री अंकित पंवार ने नव निर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र असवाल,प्रदेश मंत्री तिलक चंद रमोला,जिलाध्यक्ष कबूल पंवार,महामंत्री सुरेंद्र रावत व कोषाध्यक्ष अरविंद खंडूड़ी का माला पहनाकर व  शॉल भेंट कर स्वागत तथा सम्मानित कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की। वंही नव निर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र असवाल,तिलक चंद रमोला व कबूल चंद पंवार ने सभी व्यापारियों के सहयोग व सम्मान के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर संगठन की मजबूती तथा संगठन हितों के लिए समर्पित रहने का संकल्प दोहराया तथा रंवाई घाटी के व्यापारियों को प्रदेश में जगह देने को लेकर प्रांतीय पदाधिकारियों का धन्यवाद व आभार जताया। कार्यक्रम में पुरोला व्यापार मंडल पदाधिकारियों सहित पूर्व अध्यक्ष जगमोहन नौडियाल,सोनू कपूर, सतीश चौधरी,अनुज चड्डा,बलदेब रावत,अमीचन्द शाह,गीता बिष्ट,राजेन्द्र शर्मा,मनमोहन शर्मा,पप्पू राणा,बृजमोहन कैड़ा,जयेंद्र रावत,दर्बीनाथ आदि कई व्यापारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ