Breaking news राज्य में हो रही अतिवृष्टि को देखते हुए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने चार धाम यात्रा पर कल तक के लिए लगाई रोक ।

 


उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण उत्तराखण्ड सचिवालय, देहरादून संख्या ने आदेश जारी कर कल तक के लिए चार धाम यात्रा पर रोक लगा दी ।



आदेश में कहा गया है कि विगत में राज्य में हो रही अतिवृष्टि के कारण नदी-नालों द्वारा किये जा रहे कटाव व भू-स्खलन के कारण यातायात बाधित है जिसके कारण चार धाम यात्रा पर आये श्रृद्धालु एवं स्थानीय व्यक्तियों को अनेकों कठिनाईयों का समाना करना पड़ा है।


उक्त के दृष्टिगत वर्तमान में भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा निर्गत Red Alert के क्रम में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना तथा श्रृद्धालुओं को होने वाली कठिनाईयों की रोकथाम हेतु आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2005 की धारा 24 (a) व (b) के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये चार धाम यात्रा पर दिनांक 14 15 अगस्त, 2023 तक रोक लगायी जाती है।


उक्त अवधि में चार धाम यात्रा पर आये श्रद्धालुओं के लिये उपयुक्त स्थानों पर अस्थाई व्यवस्था करते हुये उपरोक्त आदेश का अनुपालन तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित किया जाये ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ