Purola Breaking आराकोट क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि में एक महिला की मौत, नाले में भे अन्य दो साधारण घायल । क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश लाल ने घटना पर शोक जताया व प्रसासन को पीड़ित परिवारों को हर सम्भव मदद के निर्देश दिये ।

 स्थानीय लोगों द्वारा दूरभाष पर अवगत कराया गया है कि दिनांक 13.08.2023 की रात्रि अतिवृष्टि के कारण तहसील मोरी के आराकोट क्षेत्र के ग्राम टिकोची अन्तर्गत पावर नदी के दूसरी ओर जहाँ दुचाणु ग्रामवासियों के खेती आदि कार्यों हेतु बनाये गये गौशाला / घर के पास जालू खड्ड में पानी बढ़ने के 03 गौशाला एवं 02 भवन क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। जिस कारण 01 महिला  भूमि देवी उम्र 55 वर्ष पत्नी  मदन सिंह, निवासी दुचाणु की नाले में बहने की सूचना है एवं 02 लोग सामान्य घायल है। इसके अतिरिक्त 02 गाय एवं 10 बकरियों के बहने की सूचना है।



कार्यवाही:- उक्त स्थान पर एस०डी०आर०एफ० त्यूनी व मोरी पुलिस, तहसीदार मोरी घटना स्थल हेतु गये है। विस्तृत सूचना प्राप्त की जा रही है। 

विधायक दुर्गेश लाल ने घटना पर शोक जताया है व अधिकारियों को पीड़ितों को त्वरित मदद के निर्देश दिए हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ