प्रवेश नोटियाल बने राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष, सुरेन्द्र चौहान पूर्व की भांति संभालेंगे महामंत्री की जिम्मेदारी ।

  गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

राजकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रणबीर सिंह चौहान का स्थानांतरण देहरादून होने से उनके स्थान पर प्रवेश नोटियाल को सर्वशहमति से अध्यक्ष बनाया गया ।


शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी अमर बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्बंध में कल  टी. एल. सी.पुरोला में रा.शि.संघ (मा.) कार्यकारिणी की एक बैठक आयोजित हुई । बैठक में रणबीर सिंह चौहान ब्लॉक अध्यक्ष का स्थानांतरण देहरादून होने पर  बधाई, शुभकामनाएं व सहर्ष विदाई दी गई  तथा नए अध्यक्ष पद पर  प्रवेश नौटियाल वर्तमान उपाध्यक्ष को सर्वसम्मति से नामित किया।


 ब्लॉक की गतिविधियों व प्रकरणों पर भी चर्चा पर चर्चा -परिचर्चा गई।


 बैठक में संपूर्ण कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे

-

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ