प्रकाश डबराल 15 अगस्त से तहसील प्रांगण पुरोला में करेंगे भूख हड़ताल, बालिका विद्यालय भवन को लेकर दी चेतावनी

 पुरोला। राजकीय बालिका इंटर कालेज पुरोला में विद्यालय भवन न होने के कारण छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह विद्यालय पुराने जूनियर हाईस्कूल के भवन में चल रहा है। अभिभावकों ने यहां शीघ्र विद्यालय भवन का निर्माण करने एवं रिक्त पदों को भरने की मांग जिला शिक्षा अधिकारी से की है। उन्होंने शीघ्र मांग पूरी न करने पर 15 अगस्त से तहसील परिसर में भूख हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी है।


कक्ष कक्षाओं के अभाव में बालिका इंटर कालेज की छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में कई बार शासन/ प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद कोई भी फरियाद सुनने को तैयार नही है। अभिभावकों ने आज अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रकाश कुमार डबराल के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में शीघ्र दो सूत्रीय मांग पूरी न करने पर तहसील में भूख हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ