बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला उत्तरकाशी, में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ए0 के0 तिवारी के संरक्षण, मार्गदर्शन एवं निर्देशन में स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्ष गांठ धूम धाम से मनाई गई। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर "अपनी माटी अपना देश
" के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। "हर घर झंडा" कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र/छात्राओं तथा आस-पास के सेवित क्षेत्र में जन सामान्य को हर घर तिरंगा फहराने के लिए जागरूक एवं प्रोत्साहित किया गया। जागरूकता रैलियों का आयोजन किया गया। राष्ट्र ध्वज तिरंगे बांटे गए। "अपनी माटी अपना देश" कार्यक्रम के अंतर्गत पौधे रोपे गए। नगर पंचायत पुरोला के सहयोग से माटी की शपथ ली गई। भाषण, निबंध, पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कार्यालय कर्मियों, छात्र/छात्राओं व एन0 एस0 एस0 तथा रोवर्स रेंजर्स के स्वयं सेवियों ने प्रतिभाग किया। "नशा मुक्ति" कार्यक्रम के अंतर्गत ई शपथ ली गई। सेमिनार आयोजित किया गया तथा जागरूकता रैली निकाली गई।
15 अगस्त कार्यक्रम के समारोहक एवं संचालक डॉ यमुना प्रसाद रतूड़ी के सफल नेतृत्व में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ए0 के0 तिवारी ने ध्वजारोहन किया। निदेशक (उच्च शिक्षा) के संदेश को पढ़ा। तत्पश्चात रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे स्वतंत्रता सेनानी चिंद्रिया लाल के पौत्र जय प्रकाश रही तथा सेवानिवृत सैनानी जयेंद्र सिंह रावत को सॉल तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर, अमर शहीदों को याद कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गठित समितियों ने अपना प्रसन्नीय योगदान किया।
0 टिप्पणियाँ