सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पुरोला द्वारा मुख्य बाजार के कुमोला तिराहा पर अखंड भारत संकल्प दिवस और भारत माता पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने भारत माता की पेंटिंग बनाकर सैकड़ों दीप जलाए व अखंड भारत की प्रकल्पना को साकार करने का संकल्प लिया ।
कार्यक्रम को संघ जिला प्रचारक नवीन ने सम्बोधित किया व अखण्ड भारत के कालखंड के बारे मे विस्तार से प्रकाश डाला । अखंड भारत संकल्प दिवस पर स्वय सेवको ने भारत माता , वन्दे मातरम् के उदघोष के साथ मातृपूजन कर अखण्ड भारत वैभवशाली इतिहास को दोहराते हुए सपथ ली ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवा भारती के विभाग सह मंत्री आचार्य लोकेश बडोनी मधुरजी ने कहा कि अखण्ड भारत व हिन्दू राष्ट्र को साकार करने का अब समय आ गया है ।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन अनूप नोटियाल ने किया । कार्यक्रम में नगर संघचालक प्रभात ,मोहन प्रसाद, बलदेव रावत, सुनील भंडारी, अमिचद शाह, जगमोहन पंवार, दिवाकर उनियाल, सत्यप्रसाद प्रकाश जोशी, लोकेश उनियाल, रिंकी शर्मा आदि उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ