पुरोला विधायक दुर्गेश लाल ने स्वo दौलतराम रंवाल्टा राo इo कॉ नौगांव में ध्वजारोहण कर मनाया स्वतंत्रता दिवस । विधायक ने स्कूली छात्रों के बीच जन्मदिन मनाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित । MLA celebrated birthday among school childern

 दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए



 देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर वि.ख. नौगांव के स्व० दौलत राम रंवाल्टा राजकीय इण्टर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक दुर्गेश लाल ने राष्ट्र ध्वज तिरंगा का  ध्वजारोहण कर,  देश के अमर शहीदों स्वतंत्रता सेनानीयों को शत् शत् नमन किया। 


विधायक दुर्गेश लाल ने  अपना जन्मदिन स्कूली छात्रों के बीच मनाया व  विद्यालय के उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कृत किया व उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया  ।


इस अवसर पर विधायक दुर्गेश लाल ने विद्यालय के लघु अनुरक्षण कार्यो के लिए 5 लाख रुपये की निधि भी स्वीकृत की व विद्यालय की समस्त समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आवश्वासन दिया ।


स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय में समस्त विद्यालय परिवार, खण्ड शिक्षा अधिकारी, आचार्य लोकेश बडोनी, लोकेश उनियाल, एडवोकेट अजीतपाल, उमेन्द्र आष्टा, संदीप असवाल, मीना, कुलदीप समाजसेवी, नरेश राणा व क्षेत्र के समाजसेवी एवम आमजन उपस्थित रहे ।












एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ