पुरोला उत्तरकाशी,
लव जेहाद व समुदाय विशेष के युवक सहित दो लड़कों द्वारा नाबालिग लड़की के अपहरण की साजिश वाले मामले में व्यापारियों व भाजपाइयों सहित हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने नगर क्षेत्र में रैली व जुलूस प्रदर्शन किया। इस प्रकरण में व्यापार मंडल ने एसडीएम पुरोला को ज्ञापन सौंपकर गलत कार्यो में लगे समुदाय विशेष के लोगो को कड़ी सजा की मांग की ।
शनिवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ओर हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने नगर क्षेत्र में लव जेहाद में सामिल समुदाय विशेष के खिलाफ नारेबाजी कर नगर क्षेत्र के मुख्य मार्ग, दुर्गा मंदिर मार्ग और कुमोला रोड पर जुलूस प्रदर्शन कर रैली निकाली। प्रदर्शनकारियों ने तहसील परिसर में एसडीएम देवानंद शर्मा को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ लव जेहाद के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। ज्ञापन में गलत कृत्यों में सामिल समुदाय विशेष के लोगों को पुरोला से हटाने की मांग की है। एसडीएम को दिए ज्ञापन में गलत कृत्यों में शामिल समुदाय विशेष के व्यापारीयो की व्यापार मंडल की सदस्यता खत्म करने की जानकारी दी गई । ज्ञापन में कहा गया है कि इनके द्वारा समय-समय पर गलत गतिविधियों में संतृप्त होना पाया गया जिससे व्यापार मंडल को बदनामी झेलनी पड़ रही है । व्यापार प्रतिनिधियों ने कहा कि समुदाय विशेष के व्यापारियों द्वारा कोई भी गलत गतिविधियों में संलिप्तता के लिए व्यापार मंडल पुरोला उत्तरदाई नहीं होगा । प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से समुदाय विशेष के व्यापारियों को तत्काल अन्यत्र स्थापित करने की मांग की ।
विदित हो कि शुक्रवार को 9 वी कक्षा में अध्ययनरत नाबालिग छात्रा को अपहरण कर भागने की फिराक में समुदाय विशेष के युवक सहित दो को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया । इस तरह की घटनाओं को समुदाय विशेष द्वारा बार बार दोहराने से स्थानीय जनता में भारी आक्रोश है ।
शुक्रवार को गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है: एस एस भंडारी ( सीओ बड़कोट)
लव जेहाद देवभूमि उत्तराखंड के लिए एक अभिशाप है, इस तरह की घटनाएं समाज की कलंकित करती है । इस तरह का कुकृत्य करने वालो के लिए फांसी की सजा होनी चाहिए: आचार्य लोकेश बडोनी ( मधुरजी)
जुलूस प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालो में बृजमोहन चौहान, उपेन्द्र असवाल, बलदेव रावत, अंकित पंवार, अमित नोडियाल, अमित चौहान, कबीन्द्र असवाल, गंभीर चौहान, हेमराज रावत, चंद्रमोहन रावत, दिवाकर उनियाल, कपिल नेगी आदि दर्जनों लोग शामिल रहे ।
0 टिप्पणियाँ