यमुनोत्री धाम के पड़ाव जानकीचट्टी में कल शुक्रवार की रात्रि को पुलिस टीम द्वारा 06 नेपाली मूल के व्यक्तियों को जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया है। नेपाल निवासी बीर बहादुर, विक्रम, मनराज मल्ल, डब्बल शाही, बेग शाही व रामबहादुर शाही कल रात्रि में जानकीचट्टी मे शोभा आश्रम के पीछे खुले प्लॉट में जुआ की खाईबाड़ी कर रहे थे, इस दौरान पुलिस द्वारा वहां पर छापेमारी कर 06 जुआरियों को जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया, जुआरियों के कब्जे से एक ताश की गड्डी ( 52 पत्ते ताश) तथा जुआ की खाईबाडी मे लगाए गये 40,650 रु0 की नकदी बरामद* की गई है।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर जुआरियों के विरुद्ध थाना बडकोट पर 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
0 टिप्पणियाँ