गंगोत्री/ उत्तरकाशी 20 मई 2023, नमामि गंगे,गंगा विचार मंच एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में शनिवार को गंगोत्री धाम में बृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। गंगोत्री धाम स्नान घाट पर श्रद्धालुओं द्वारा गंगा जी में प्रवाहित वस्त्र एवं पूजन सामग्री को एकत्र किया गया। जिसे नगर पंचायत को उचित निस्तारण के लिए सौंपा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में चारधाम यात्रा जोरो पर है। स्नान घाटों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। तथा श्रद्धालुओं से भी अपील की गई कि गंगा जी में वस्त्र प्रवाहित न किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने गंगा की स्वच्छता अविरलता को लेकर भी शपथ दिलाई। स्वच्छता अभियान के बाद जिलाधिकारी ने यात्रा व्यवस्थाओं का भी स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। तथा तैनात कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
स्वच्छता अभियान में सीडीओ गौरव कुमार, एसडीएम चतर सिंह चौहान, गंगा विचार मंच के प्रांत संयोजक लोकेन्द्र सिंह बिष्ट,परियोजना निदेशक रमेशचंद्र सहित मंदिर समिति के पदाधिकारी व अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
1 टिप्पणियाँ
स्वच्छता अभियान सिर्फ बातों और वादों तक रह जाता है नमामि गंगे गंगा बचाओ यमुना बचाओ ऐसे अनेकों अभियान सिर्फ धन लूटने के लिए बनाए गए हैं लाखों करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी इन के माध्यम से की जाती है लेकिन धरातल पर कोई कार्य नहीं हो पाता है जिसके चलते आज भी गंगा यमुना जैसी पवित्र नदियों में साफ-साफ गंदगी दिखती है कभी साल 6 माह में एक बार यहां अभियान के दायित्व वाले कुछ लोग आकर थोड़ा बहुत थोड़ा उठा जरूर लेते हैं और सोशल मीडिया में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से पेंटिंग मीडिया के माध्यम से अपना खूब प्रचार-प्रसार करते हैं लेकिन उसके बाद शायद यह अपने कर्तव्य और कर्म भूल जाते हैं शासन से प्रशासन ने तक सारे के सारे धन कमाने के चक्कर में अंधे हो चुके हैं जिसके चलते आज भी गंगा और यमुना जैसी नदियों में गंदगी देखने को मिलती है जनता को तो कहना ही क्या यह तो sabse Jyada Andhi hai
जवाब देंहटाएं