उत्तरकाशी पुलिस चारधाम यात्रा के सुरक्षित संचालन के साथ-साथ नशे के अवैध करोबारियों पर भी लगातार लगाम कस रही है, यात्रा के बीच अवैध मादक पदार्थों की धर-पकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार की प्रातः सीजनल चौकी स्यानाचट्टी थाना बडकोट पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान सुभाष नामक युवक को वाहन संख्या UK07AZ-6467 (मो0सा0) पर 24 अद्दे 03 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध थाना बडकोट पर आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 में अभियोग पंजीकृत किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त सुभाष पुत्र सरफराज निवासी गेला जिला कालीकोट, नेपाल हाल निवास जानकीचट्टी, थाना बडकोट जनपद उत्तरकाशी उम्र-22 वर्ष।
0 टिप्पणियाँ