समुदाय विशेष के युवक व एक अन्य व्यापारी द्वारा नाबालिग छात्रा के अपहरण की कोशिश प्रकरण पर बीजेपी महामंत्री की कड़ी प्रतिक्रिया कहा पहाड़ की शांत वादियों में विष घोलने वालो को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।

 गजेंद्र सिंह चौहान पुरोला, उत्तरकाशी

 पुरोला में दो दिन पहले समुदाय विशेष के युवक व अन्य व्यापारी द्वारा एक नाबालिग छात्रा के अपहरण की कोशिश से भारी आक्रोश है । गौरतलब है कि अपहरण की कोशिश करने वाले दोनों युवकों को स्थानीय लोगो ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था । अपहरण प्रकरण को लेकर शनिवार को स्थानीय लोगों ने जुलूस प्रदर्शन कर आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की । वही दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने कोर्ट में पेशकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया ।




शनिवार को अपहरण प्रकरण पर भाजपा जिला महामंत्री पवन नोटियाल ने पुरोला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहाड़ की शांत वादियों में छेड़छाड़ करने वालो को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । उन्होंने कहा कि बिना पुलिस बेरीफिकेशन के बाहरी लोगों को किसी भी कीमत पर व्यवसाय करने की अनुमति नही दी जानी चाहिए ।

वही मामले पर सेवा भारती के भिभाग सह प्रचारक ने तीखी प्रतिक्रिया देते कहा कि यमुना घाटी में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है व ऐसी घटना की पुनरावृत्ति को होना निंदनीय है । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ