जरमोला नर्सरी प्रकरण में कूदी कांग्रेस । जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान ने ई- टेडरिंग निरस्त कर चहेते को लाभ पहुंचाने का लगाया आरोप ।

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला- उत्तरकाशी

 यमुनाघाटी कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश चौहान ने आज प्रेसवार्ता कर भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ जमकर हमला बोला है। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की कोर्ट में दाखिल जमानत अर्जी पर भाजपा सरकार यदि किसी प्रकार की साजिश कर उनकी जमानत में अड़ंगा लगाती है, तो  कांग्रेस सकड़ों पर उतरकर अपना विरोध दर्ज कराएगी।  उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार  जीरो टॉलरेंस की बात करती है ओर भाजपा विधायक  जीरो टॉलरेंस की पोल खोल रहर है। उन्होंने कहा कि विधायक दुर्गेश लाल द जरमोला उद्यान में  अनिमियत्तताओं के खिलाफ लगातार मुखर हैं वही सरकार ई टेडरिंग को निरस्त कर चहेते को नर्सरी लगाने का ठेका दे देती है। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाग में प्लांट और नर्सरी लगाने के लिए पहले निविदाएं निकाली गई थी, जिसकी ई– टेंडरिंग भी हुई। उसके बावजूद राज्य की भाजपा सरकार ने टेंडर निरस्त कर दोबारा बगैर निविदा निकाले चहेते को फायदा पहुंचाने के लिए काम उनको सौंप दिया। 


एक तरफ जिलाध्यक्ष ने भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना की वही इसके इतर उन्होंने पूर्व प्रमुख लोकेन्द्र रावत व अन्य कांग्रेस जनों की उपस्थिति में पूर्व सैनिक दरम्यान सिंह पंवार का माला पहनाकर उन्हें शॉल भेंटकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी , धीरेंद्र नेगी, कबीन्द्र असवाल, नारायणी चौहान, बिहारी लाल शाह, दिनेश चौहान दीनू, जयेन्द्र रावत, अंकित पंवार आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ