गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला- उत्तरकाशी
ग्राम पंचायत रौंन में आयोजित हो रहे पंच दिवसीय थाती पूजन समारोह के तृतीय दिवस शनिवार को रात्रि जागरण का आयोजन किया जा रहा है । 365 थातियो के पुजारी पंडित हरिकृष्ण उनियाल द्वारा विधिवत पूजा पाठ व हवन के साथ ग्राम रौंन की अधिस्ठात्री थाती माता की पूजा की जा रही है ।
आचार्य लोकेश बडोनी मधुर ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र की सुख शान्ति समृद्धि के लिए थाती माता का अनुष्ठान किया जा रहा है , जो 24 अप्रैल को ग्राम देवताओं के साथ साथ चौंसठ योगिनी मात्रियों के पूजन के साथ सम्पन्न होगा । उन्होंने बताया कि आज रात्रि में रंवाई के सुप्रसिद्ध जागर सम्राट संदीप कुमार के द्वारा भजन संध्या जागरण की सुन्दर प्रस्तुति कि जाएगी ।
उन्होंने जनता जनार्दन से निवेदन किया है ठीक रात्रि 7 बजे ग्राम रौन में पधारकर धर्म का लाभ उठाते हुए पूण्य के भागी बनें । तृतीय दिवस के कार्यक्रम में दिनेश विजल्वाण पूर्व प्रधान, शेखर विजल्वाण, भारत बडोनी, राजेश विजल्वाण नीरज, विरेन्द्र सिंह, जगमोहन त्रयम्बक प्रसाद व विनोद बिजल्वाण आदि उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ