पुरोला। यहां एक होमगार्ड का जवान आजकल जनता में खूब सूर्खिया बटोर रहा है। जवान गत एक माह से यहां कुमोला तिराहे पर ड्यूटी दे रहा है। ड्यूटी के दौरान यह जवान यहां मुस्तैद होकर हर समय सीटी बजते हुए ट्रैफिक को नियंत्रित कर रहा है इससे यहां जाम की समस्या पर भी ब्रेक लगा है।
होमगार्ड का जवान गजेंद्र नौटियाल यहां जनता में खूब वाही वाही लूट रहा है। सोशल मीडिया पर भी यह जवान खूब सुर्खिया बटोर रहा है। क्षेत्र के लोग इस जवान को पुरस्कृत करने की मांग भी कर रहे है। गत डेढ माह से गजेंद्र नौटियाल यहां नगर के भीड भाड़ वाले कुमोला तिराहे पर ड्यूटी दे रहा है। यहां कुमोला रोड़,मोरी रोड़ में आए दिन जाम की स्थिती बनी रहती है। गत एक माह से यहां इस जवान की तैनाती से जाम की समस्या पर भी ब्रेक लगा है। गजेंद्र 10 बजे से पांच बजे तक यहां सीटी बजाकर बड़ी मुस्तैदी के साथ दाएं, बाएं भागकर ट्रैफिक को नियंत्रित कर रहा है। इतना ही नही स्थानीय प्रशासन, पुलिस आदि किसी के भी वाहन को यहां रूकने नही दे रहा है। गजेंद्र नौटियाल की इस काबिले तारीफ कार्य की लोग प्रशंसा कर रहे है तो कोई इनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है तो कोई इन्हे पुरूस्कृत करने की मांग भी कर रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि 10 से पांच बजे ड्यूटी के दौरान यह होमगार्ड का जवान थकता भी नही है व एक मिनट आराम भी नही करता है। गजेंद्र ग्राम पंचायत बादसी चिन्यालीसौड़ के रहने वाले है। गजेंद्र ने बताया कि एक वर्ष पूर्व वे होमगार्ड में भर्ती हुए थे वे अबतक धरासू ,हनुमानचट्टी, बड़कोट आदि क्षेत्र में ड्यूटी कर चुके है। गत एक माह से वे पुरोला के कुमोला तिराहे पर ड्यूटी कर रहे है। थानाध्यक्ष कोमल सिंह रावत ने बताया कि यह होमगार्ड का जवान अपने कार्य के प्रति बड़ा समर्पित है इसलिए इसको वहां पर तैनात किया गया है । समाजसेवी, मनमोहन चौहान, एलम पंवार आदि ने इस होमगार्ड के जवान को पुरस्कृत करने की मांग की है।
4 टिप्पणियाँ
Isko samaanit karna chahie
जवाब देंहटाएंऐसे ईमानदार जवान को जरूर पुरस्कृत करना चाहिए
जवाब देंहटाएंकर्मचारि अपनी जिम्मेवारी समझे और निस्वार्थ भाव से सेवा करें तो उसका परिणाम इस होमगार्ड की सेवा से आप सब वाकिफ है ऐसे छोटे कर्मचारी को सलाम इस छोटे से कर्मचारी से सीख लेकर ऊपर बैठे अधिकारियों को भी अपनी कार्यशैली में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर कार्य
जवाब देंहटाएं