गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
पटवारी पेपर लीक मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए सरकार का पुतला दहन किया । आक्रोशित कांग्रेसियों ने शुक्रवार को पुरोला के व्यवस्थम चौराहे पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पुतला दहन किया ।
गत 8 जनवरी को प्रदेशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई पटवारी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने से आम जनता में आक्रोश है । पेपर लीक मामले में जहां इस परीक्षा से उम्मीद लगाए अभ्यर्थियों में निराशा है तो वही सरकार के प्रति में नाराजगी है । पेपर लिक को लेकर क्षेत्र के कांग्रेसियों में भी भारी आक्रोश है व इसे सरकार की नाकामी बता रहे हैं । शुक्रवार को पेपर लीक से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बरिष्ठ नेता बिहारी लाल शाह, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश गुसांई व बरिष्ठ नेता धीरेंद्र नेगी के नेतृत्व में एकत्रित होकर सरकार का पुतला दहन किया । पुरोला नगर के व्यवस्थम चौराहे पर एकत्रित कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाया कि जो भी पेपर लीक की घटनाएं हो रही है इसमें सरकार की लापरवाही व अपराधियों के प्रति संरक्षण वादी रवैया जिम्मेदार हैं ।
बरिष्ठ नेता बिहारी लाल शाह ने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के घोटाले से अभी पूरी तरह पर्दा भी नही उठा कि पटवारी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने से युवाओं के लिए किसी बज्रपात से कम नही है । उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में सरकार की संलिप्तता दर्शित होती है ,उन्होंने मांग की कि इस पूरे प्रकरण की सीबीआई से निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए तभी प्रदेश के युवा बेरोजगारों के भविष्य के साथ न्याय होगा। पुतला दहन कार्यक्रम में जयेंद्र रावत,देबेन्द्र नोटियाल, दिनेश खत्री,सुरेन्द्र नेगी,प्रशांत नेगी,आशीष नेगी,राजपाल रावत,ओमप्रकाश रावत, आदि कॉंग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ