गजेंद्र सिंह चौहान, पुरोला
सेवा भारती पुरोला द्वारा शान्ति सेमवाल जिला अध्यक्ष सेवा भारती की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई जिसमें प्रांत सेवा प्रमुख सेवा भारती पवन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा भारती सेवा के माध्यम से शोषित वंचित अपेक्षित अभावग्रस्त लोगों के बीच में संस्कार सेवा का कार्य निरंतर करते हुए आ रहै हैं , सेवा संस्कार के माध्यम से ही हम भारत के स्वाभिमान को जगा सकते है बैठक में आचार्य लोकेश बडोनी सह विभाग मंत्री सेवा भारती ने जनपद में चल रहे सेवा कार्यों का वृत प्रस्तुत किया, बैठक का संचालन जिला मंत्री श
आलोक विजल्वाण ने किया, पिछले महीने के सेवा कार्यो की समिक्षा की बैठक में युवा भारती के संयोजक अरूण शर्मा, मातृ मण्डल अध्यक्षा श्मीना सेमवाल, मंत्री रेखा रावत, ललिता व सेवा भारती के जिला कार्यकारिणी के सभी दायित्वान कार्य करता उपस्थित थे, जयवीर केंन्तुरा, अवतार मनोज अग्रवाल, अनुप नोटियाल
0 टिप्पणियाँ