बीएल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती की मांग को लेकर व्यापार मंडल व आमजनमानस ने उपजिलाधिकारी पुरोला के माध्यम से जिलाधिकारी उत्तरकाशी को ज्ञापन प्रेषित किया ।

गजेंद्र सिंह चौहान, पुरोला

 बीएल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती को लेकर पुरोला व्यापार मंडल व क्षेत्र के लोगों ने उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार के माध्यम से जिलाधिकारी उत्तरकाशी को ज्ञापन प्रेषित किया।


ज्ञापन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 ऐ0एस0 भंडारी के छुट्टी  में चले जाने के कारण क्षेत्र में एकमात्र बाल रोग विशेषज्ञ के अभाव में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं को देखते हुए डॉ0 भंडारी को अपनी सेवाएं देते रहने का भी आग्रह किया व  जब तक बाल रोग विशेषज्ञ की नई नियुक्ति नही होती है तब तक के लिए उन्हें सेवा देने की मांग करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी से वार्ता करने को लेकर जिलाधिकारी से निवेदन किया। 

ज्ञापन में देने वालों में व्यापारमंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, मंत्री सतीश चौधरी,महामंत्री अंकित पंवार, उपाध्यक्ष दीपक नौडियाल,बलदेव रावत,भगतराम,दिनेश चौहान,मीना सेमवाल,रेखा रावत,शुष्मा भवानी,बिजेंद्र सिंह, कौशल्या भण्डारी आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ