भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा का पुरोला में भव्य स्वागत, ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से स्वागत की बीच जमकर हुई आतिशबाजी , विधायक दुर्गेश लाल, पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर चौहान व पूर्व जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ों लोगों ने किया स्वागत

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

 जिलाध्यक्ष बनने के बाद आज पहली बार रंवाई घाटी में पहुंचने पर सतेंद्र राणा का डामटा, बर्निगाड़, नौगांव, हुडोली व पुरोला में भव्य स्वागत हुआ । बारिश के बावजूद  सतेंद्र के स्वागत को आमजनमानस में भारी उत्साह देखा जा रहा है । पुरोला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नौगांव- पुरोला मार्ग पर स्तिथ पेट्रोल पंप पर एकत्रित होकर ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया ।




 इस अवसर पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष पवन नोटियाल ने  युवा व कुशल संगठन कर्ता सतेंद्र राणा को जिलाध्यक्ष बनाने पर प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया । तत्पश्चात ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष ओपी नोडियाल ने उनको टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट किया ।

सतेंद्र राणा ने उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें जिलाध्यक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका देकर हर उस कार्यकर्ता का सम्मान किया है जो दिन रात पार्टी की नीति व रीति पर चलकर पार्टी को मजबूत कर रहा है । उन्होंने कहा कि वे पार्टी के आदर्शों व सिद्धान्तों पर कार्य करते हुए पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करुंगा । उन्होंने कहा कि आप सबके सहयोग व आशीर्वाद से अध्यक्ष बना हु व आप सबकी अपेक्षाओ पर खरा उतरकर पार्टी को मजबूत करूंगा ।

इस अवसर पर विधायक दुर्गेश लाल, पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, व्यापार मंडल प्रदेश मंत्री उपेंद्र असवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष जगत चौहान, डीपीसी सदस्य लोकेन्द्र कंडियाल, डीपीसी सदस्य दलबीर चन्द, ओबीसी मोर्चा गढ़वाल सह संयोजक सुनील भंडारी, नगर सभासद सुषमा चौहान, नगर सभासद धनबीरी चौहान, नगर सभासद बिनोद नोडियाल, गोबिंद राम नोटियाल, अनिल नोडियाल, साधुराम नोडियाल, जगदीश भारती, नवीन गैरोला, मदन नेगी, गुलाब रावत, मोहब्बत नेगी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ