हरीश डिमरी पोंटी, बड़कोट
महासू देवता मंदिर, देहरादून जिले के जौनसार-बावर क्षेत्र में स्थान हनोल में टौंस नदी के तट पर स्थित है। देहरादून से लगभग 175 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हनोल समुद्र तट से 1250 मीटर की ऊंचाई पर त्यूणी मोटर मार्ग पर पड़ता है। महासू देवता मंदिर संस्कृति और कला की एक अनमोल धरोहर है। माना जाता है कि मंदिर में सच्चे मन से प्रार्थना करने पर भक्तों के मन की मुराद पूरी हो जाया करती है। मंदिर की बनावट और पौराणिक किस्से अपने आप में अद्भुत हैं। प्रति वर्ष हजारों की संख्या में पर्यटक मंदिर के दर्शन के लिए आते रहते हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार अध्यापक /अध्यापिका श्मुकेश लाल, दीपिका , मुक्ता रावत व अभिभावकगणों ने भी छात्र छात्राओं संघ हनोल महासू धाम के दर्शन किये ।
भगवती चिल्ड्रन एकेडमी पोंटी के छात्र-छात्राओं , शिक्षक / शिक्षिकाओं , अभिभावक गणों द्वारा प्रतिवर्ष बाल दिवस के अवसर पर लाखामंडल, हनोल ,मसूरी, निम उत्तरकाशी आदि स्थानों में शैक्षिक भ्रमण किया जाता है । इस वर्ष भी बाल दिवस के अवसर पर हनोल महासू मंदिर का शैक्षणिक भ्रमण भ्रमण किया गया है ।
0 टिप्पणियाँ