अवैध नशा/शराब के कारोबार मे संलिप्त दो लोगों के विरुद्ध पुलिस द्वारा गुण्डा एक्ट की कार्रवाई

मीडिया सेल पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी

 पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  के दिशा-निर्देशन मे अवैध नशा/शराब के कारोबार मे संलिप्त लोगों के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस का सख्त रुख लगातार जारी है। पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी  के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली,  दिनेश कुमार द्वारा रविवार को अवैध नशा/शराब के कारोबार मे लिप्त एक व्यक्ति राजेश पुत्र  शिवराम निवासी ग्राम वीरपुर डुंडा, कोतवाली उत्तरकाशी एवं एक महिला विमला देवी पत्नी  मोहन सिंह निवासी ग्राम वीरपुर डुंडा,कोतवाली उत्तरकाशी  के खिलाफ  ¾ उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की कार्रवाई करते हुये चालानी रिर्पोर्ट  न्यायालय को प्रेषित की गई।



अभियुक्त राजेश का आपराधिक इतिहास, मु0अ0सं0 07/17 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम,कोतवाली उत्तरकाशी, मु0अ0सं0 27/17 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम,कोतवाली उत्तरकाशी, मु0अ0 सं0 76/21 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम,कोतवाली उत्तरकाशी।


अभियुक्ता विमला देवी का आपराधिक इतिहास, मु0अ0सं0 85/17 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम,कोतवाली उत्तरकाशी, मु0अ0सं0 19/21 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम, कोतवाली उत्तरकाशी।


                 ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ