पुलिस द्वारा बाहरी जनपद व राज्य के सभी नाईयों को अपना और अपने अधीन कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों का प्राथमिकता के साथ पुलिस सत्यापन करवाने की हिदायत । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी द्वारा ली गयी बारवर संघ की मीटिंग । ।

पुलिस मीडिया सेल उत्तरकाशी

 पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस वर्तमान समय में नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है, साथ ही अवैध गतिविधियों की निगरानी हेतु लगातार चैकिंग अभियान चला रही है। पुलिस द्वारा आमजन को नशे के दुश्प्रभाव एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति लगातार जागरुक किया जा रहा है। शनिवार को  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली,  दिनेश कुमार द्वारा उत्तरकाशी बारवर संघ के साथ मीटिंग आयोजित की गयी। जिसमें पुलिस द्वारा बाहरी जनपद व राज्य के सभी नाईयों को अपना और अपने अधीन कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों का प्राथमिकता के साथ पुलिस सत्यापन करवाने व अन्य जरुरी जानकारियां व हिदायते दी गयी।


विगत 03 माह में थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर नशे के विरुद्ध लगातार चिन्हित / चुनिंदा स्थानों पर सांय कालीन,प्रातः कालीन रुटीन गस्त ,निगरानी की जा रही है, साथ-ही-साथ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा आकस्मिक चैकिंग अभियान भी चलाये  जा रहे है। संदिग्घ स्थानों व नदी घाटों पर लगातार चैकिंग की जा रही है। बीते 03 माह में थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर अवैध शराब व अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध 09 मुकदमें दर्ज किये गये। 06 आबकारी अधिनियम तथा 03 NDPS ACT में दर्ज हैं। इस दौरान कोतवाली पुलिस द्वारा असमाजिक/अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुये 208 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस के चालान भी किये गये हैं।


               

     *।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ