करीब डेढ़ लाख कीमत के चोरी किये मंगलसूत्र सहित पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।

पुलिस मीडिया सेल उत्तरकाशी

गत 14 अक्टूबर को कोटी, कोटियाल गाँव उत्तरकाशी निवासी एक व्यक्ति सूर्य प्रकाश भट्ट द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर आकर एक लिखित तहरीर दी गई जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनके घर से 23 ग्राम सोने का मंगलसूत्र जिसकी कीमत करीब 1,50,000 रु0 है को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाया गया है, तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 380 IPC में अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी,  अर्पण यदुवंशी द्वारा सी0ओ0 उत्तरकाशी,  अनुज कुमार व सीओ ऑपरेशन, श्री प्रशान्त कुमार को अभियोग के अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये। इसी क्रम में  दिनेश कुमार, एसएचओ कोतवाली उत्तरकाशी के नेतृत्व मे एसओजी व कोतवाली पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा जनपद उत्तरकाशी के कोतवाली क्षेत्रांतर्गत हुई पूर्व कि चोरियों में संलिप्त अभियुक्तों एवं संदिग्ध व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ एवं संदिग्ध मोबाईल नंम्बरों की जानकारी एकत्रित की गयी। उक्त टीम द्वारा गहन सुरागरसी-पतारसी करते हुये अथक प्रयास कर गत रात्रि में तलाशी करते हुये सूरज मिश्रा नामक युवक को जोशियाडा/लदाडी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये मंगलसूत्र को टूटी हुई हालत में बरामद किया गया।


अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि मुझे कुछ पैसों की जरुरत थी। लगभग 10-15 दिन पहले रात के समय मैं कोटियाल गांव में एक मकान में गया तो उस मकान में एक दरवाजा हल्का खुला था ।मैंने चुपके से अंदर जाकर बक्से  से मंगलसूत्र को चुरा लिया।  बाद में मैंने मंगलसूत्र में लगे अन्य काले मोतियों की माला को तोड़ कर कीमती सामान के टुकड़े एक पन्नी में रख दिये थे ।जिन्हें मैं आज –कल में बेचने की फिराक में था ।लेकिन बेचने से पहले ही पुलिस ने मुझे पकड़ लिया। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा पहले भी जोशियाड़ा उप तहसील में चोरी की गयी थी, जहां से मैंने कम्प्यूटर व नेट सेटर व अन्य सामान चुराए थे । उस समय भी पुलिस द्वारा मुझे पकड़ लिया था,उस मुकदमें से संबंधित तारिख अभी कोर्ट में चल रही है ।


गिरफ्तार अभियुक्तगण सूरज मिश्रा पुत्र श्री सत्येश्वर मिश्रा निवासी निकट पॉलिटेक्निक कॉलेज के नीचे बेसिक स्कूल को जाने वाला रास्ते के पास कोटियालगांव उत्तरकाशी  उम्र- 25 वर्ष है ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में दिनेश कुमार -प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी ,उ0नि0 प्रकाश राणा -चौकी प्रभारी बाजार उत्तरकाशी , उ0नि0 दीपशिखा -थाना कोतवाली उत्तरकाशी ,का0 महिदेव- कोतवाली उत्तरकाशी ,का0 दीपक -कोतवाली उत्तरकाशी , का0 औसाफ खान –एस0ओ0जी उत्तरकाशी, का0 नीरज – एस0ओ0जी0 उत्तरकाशी ,हो0गा0 कृष्णा भट्ट सामिल रहे ।


 


        ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ