गांधी जयंती विशेष, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला के डॉक्टरों व अस्पताल कर्मियों ने टीबी मरीजो को खाद्य सामग्री वितरित कर लिया गोद ।

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

    महात्मा गांधी की जयंती पर बीएल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला के कर्मियों ने सेवा को सबसे बड़ा धर्म मानते हुये टीबी मरीजो को गोद लेने का निर्णय लिया है ।  गाँधी जयन्ती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर दोनों महापुरुषों के मार्ग का अनुसरण करते हुए अस्पताल कर्मियों व डॉक्टरों ने टीबी मरीजो को खाद्य सामग्री वितरित की ।




इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डॉ आरसी आर्या ने टीबी मरीजो को खाद्य सामग्री व दवाइयां वितरित कर  उन्हें अस्पताल कर्मियों की ओर इलाज में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया ।


डॉ आर्या ने कहा कि सेवा ही सबसे बड़ा मानव धर्म है ओर सेवा के माध्यम से ही हम महात्मा गांधी के स्वतंत्रता आंदोलन के अहिंसा के सिद्धांत व मानवमात्र की उन्नति के उनको कार्यो को जानकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते है । उन्होंने कहा कि जब देश मे अकाल के हालात थे उस वक्त लाल बहादुर शास्त्री देश के प्रधानमंत्री थे, ऐसे में अमेरिका व अन्य देशों से अन्न की सहायता मांगने की अपेक्षा उन्होंने देशवासियों से ब्रत रखकर जरूरतमन्द लोगो को अन्नदान की अपील की थी ।

उनकी एक अपील पर राष्ट्र ने व्रत रखा व अन्नदान कर अकाल जैसी चुनौती पर विजय प्राप्त की । उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री के पदचिन्हों पर चलते हुए बीएल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला के कर्मियों ने टीबी मरीजो को गोद लिया है । इस अवसर पर अस्पताल के अन्य कर्मचारियों व डॉक्टरों ने भी टीबी मरीजो खाद्य सामग्री वितरित कर पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया । 


इस अवसर पर डॉक्टर पंकज, डॉक्टर एलम भंडारी, कमल , ललिता, जयदेव राणा, भगतसिंह असवाल सहित सभी अस्पताल कर्मी व डॉक्टर उपस्थित रहे ।

  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ