गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
नगर पंचायत पुरोला द्वारा वार्ड नं 4 के अंतर्गत मुख्य बाजार में 35 अस्थाई दुकानों का निर्माण कराया गया है । दुकानों के आवंटन पर स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता के आधार पर आवंटन किया गया है ।
सोमवार को आवंटित दुकान नम्बर 1 में भंडारी फास्टफूड का विधिवत पाठ पूजा के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी के करकमलोंद्वारा किया गया । भण्डारी फास्टफूड के शुभारंभ अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने कहा कि भण्डारी फास्टफूड के प्रोप्राइटर अंकुश भण्डारी युवाओं के लिए एक बड़े प्रेरणास्रोत है, इन्होंने लोकडाउन से कुछ पहले रेहड़ी लगाकर बर्गर बेचकर अपनी एक अलग पहचान बनाई है । निसन्देह अंकुश भण्डारी युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत है, युवाओं को स्वरोजगार अपनाकर कामयाबी की सीढ़ियों को चढ़ना चाहिए व अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का कार्य करना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत युवाओं के आगे बढ़ने में हमेशा से सहयोगी रही है, अतीत में सेना भर्ती के लिए जा रहे सैकड़ों युवाओं के लिए उनके द्वार बस, होटल व भोजन की व्यवस्था कराई गई थी, आगे भी हर उस युवा की मदद के लिए वे तैयार हैं जिनमे कुछ कर गुजरने का जुनून हैं ।
उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अभी भी नगर पंचायत की 50 प्रतिशत दुकानों का आवंटन शेष बचा हुआ है, स्वरोजगार के इच्छुक युवा दुकानों के लिए आवेदन कर अपना आवटलेट सुरु कर सकते हैं ।
इस अवसर पर बिहारी लाल शाह, बलदेव रावत, राकेश सुनार, अंकित रावत, गौतम असवाल आदि उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ