गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला
शनिवार देर सांय को मूसलाधार बारिश के बाद अचानक हुईभारी ओलावृष्टि से रामा सेराई के गांवों की लहलहाती लाल धान की तैयार फसल को भारी क्षति हुई है।
ओलावृष्टि की वजह से किसानों की आजीविका का मुख्य साधन लाल धान की फसल की अधिकांश बालियां झडनें से वर्ष भर की मेहनत चौपट होने से किसानों में निराशा है ।
सोमवार को रामा सिरांई पट्टी के दर्जनभर गांवों के ग्रामीणों ने प्रधान कंडियाल गांव बिजेंद्र पंवार के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी पुरोला जितेंद्र कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व कृषि मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन भेजकर ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया है की इस समय किसान अपनी सालभर की कमाई लाल धान की फसल काटने की तैयारी कर रहे थे कि मौसम की मार के चलते शनिवार सांय क्षेत्र के ग,नागझाला,कंडियाल गांव,छानिका,मोल्टाडी,डिकाल गांव आदि क्षेत्र में मौसम खराब होने के साथ ही भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि से धान की फसल झड़ कर बर्बाद हो गई।
क्षेत्र के किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से राजस्व टीम गठित कर फसल के नुकसान का जायजा लेकर मुआवजा देने की मांग की है।
ज्ञापन पर प्रधान कंडियाल गांव बिजेंद्र सिंह,लक्ष्मी देवी
राजकुमार,पल्लवी देवी,उपेंद्र सिंह,नीलम देवी, बिरेंद्र पंवार व पूरणचंद आर्य,गुलाब सिंह,अनील सिंह,प्रताप सबरियाल एंव
अमित कुमार,अनील पंवार,मानवेन्द्र,पंवार,धर्म सिंह,अरबिंद
नौटियाल, रणवीर ज्याडा,राजू दास,विनोद नौटियाल, प्रहलाद सिंह आदि किसानों के हस्ताक्षर हैं।
0 टिप्पणियाँ