विधायक दुर्गेश लाल द्वारा वर्षो से लंबित सुनाली- उपला धिवरा मोटर के डामरीकरण को शासन से वित्तीय स्वीकृति दिलवाने पर ग्रामीणों ने जताई खुसी ।

गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

 सुनाली से उपला धिवरा को जोड़ने वाले मोटर मार्ग को बने यूंतो वर्षो बीत गये है, पर उसके बाद इसके डामरीकरण की सुध न किसी अधिकारी ने ली ओर न ही किसी विधायक ने । ग्रामीण हर नेता व अधिकारी के दरबार मे डामरीकरण के लिए फरीयाद लगाते रहे पर डामरीकरण की मांग पूरी नही हुई ।


खैर युग बदला तो विधायक भी बदल गए ओर वो समय भी आ गया जब डामरीकरण को शासन से स्वीकृति मिल गई । डामरीकरण को प्राथमिकता पर लेने के लिए ग्रामीणों ने विधायक दुर्गेश लाल का आभार जताया है ।

ग्रामीणों का कहना है कि वर्षाकाल में मार्ग पर आवागमन में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, अब जबकि डामरीकरण की स्वीकृति मिल गई है तो ढेर सवेरे रोड पक्की होगी व आवागमन सुगम होगा ।

मण्डल अध्यक्ष पवन नोटियाल ने सुनाली- उपला धिवरा मोटर मार्ग की वित्तीय स्वीकृति मिलने पर विधायक दुर्गेश लाल व मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आभार जताया । उन्होंने कहा की पुरोला विधानसभा की सभी सड़को को बेहतर बनाने के लिए सरकार युद्धस्तर पर कार्य कट रही है । उन्होंने कहा कि विधायक दुर्गेश लाल ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर हरबर्टपुर- सांकरी मोटर मार्ग को ऑल वेदर रोड मर सम्मिलित करने का अनुरोध किया है , जिसपर जल्दी ही अग्रिम कार्य होंगे ।

  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ