सुनकुंडी , मोरी- सांकरी मोटर मार्ग पर सड़क धंसी, ट्रक दुर्घटनाग्रस्त,

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

मोरी सांकरी मोटर मार्ग पर सुनकुंडी गांव के निकट सड़क धंसने से एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है । पांव निवासी मार्कण्डी राणा ने बताया कि  मोरी- सांकरी मोटर मार्ग की हालत खस्ताहाल है व कई जगह पर सड़क धंस रही है। जिस पर लोनिवि द्वारा कोई ठोस कार्य नही किया जा रहा है ।


उन्होंने कहा कि फफराला खड्ड के पास भी हालत बहुत खराब है ओर कभी भी दुर्घटना हो सकती है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ