बीमार को 6 किमी पीठ पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल, आपदाग्रस्त आराकोट- बंगाण क्षेत्र की सड़के बनी मुसीबत ।

 मनमोहन सिंह चौहान, आराकोट

जनपद उत्तरकाशी के विकास खण्ड मोरी के आपदा ग्रस्त क्षेत्र आराकोट बंगाण मे आपदा के तीन वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद पुनः जमीनी हकीकत से अवगत करवाते हुए।


आराकोट बंगाण के कोठिगाड क्षेत्र की नौ  पंचायतों को जोड़ने वाली मुख्य मोटर मार्ग की स्थिति बहुत ही चिंता जनक हैं लगातार पिछले तीन वर्षो से भारी भूस्खलन जारी है । भूस्खलन की वजह से मोटर मार्ग की स्थिति दिन–प्रतिदिन अधिक खराब होती जा रही हैं जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है ।

समस्त क्षेत्रवासियों की मांग है कि क्षेत्र की स्थिति को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र को जोड़ने हेतु अन्य वैकल्पिक मोटर मार्ग का निर्माण करवाया जाए एवं खतरे वाले भागों से क्षेत्रवासियों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित किया जाए।



 मोटर मार्गों की स्थिति अधिक खराब होने के कारण क्षेत्रवासी मरीजों को अपनी पीठ पर अस्पताल तक पहुंचाने को मजबूर

 मनिया पुत्र दिगड़ू उम्र 30 वर्ष ग्राम किराणु , गाड़ी ड्राइवर हैं जो कल बलावट गया था,  बलावट गांव मे सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने से ग्रामवासियों द्वारा उपचार हेतु आराकोट अस्पताल ले जाना था ।  मोटर मार्ग बंद होने के कारण बलावट से जागटा तक लगभग 6 किलोमीटर पीठ पर उठा कर ले जाना पड़ा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ