अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा की मांग, व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री को किया ज्ञापन प्रेषित ।

गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

उत्तराखंड की  बेटी अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर पुरोला के व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी पुरोला के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन ज्ञापन प्रेषित किया ।


   कव्यापार मंडल  अध्यक्ष बृजमोहन चौहान के नेतृत्व में मंगलवार को मुख्य बाजार में जुलूस निकाला कर अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी देवानंद शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ज्ञापन भेजा।

     ज्ञापन में उत्तराखंड देवभूमि पर बेटियों के साथ इस प्रकार की अमानवीय घटना पर आक्रोश जताते हुए कहा कि पहाड़ों के दूरदराज क्षेत्रों की बेटियां आज पढ़ाई,रोजगार व परीक्षाओं की तैयारियों को देहरादून आदि शहरों में जा रही है तथा इस घटना ने बेटियों के अभिभावकों को परेशान व चिंता में डाल दिया है।

   ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार को बेटियों की सुरक्षा को सख्त कानून बनानें की आवश्यकता है ताकि अपराधियों की इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने की हिम्मत न हो।

         ज्ञापन में अंकिता के हत्यारों की फास्ट ट्रैक अदालत में  

सुनवाई कर जल्द से जल्द फांसी की सज्जा सुनाई जाये।

    ज्ञापन पर व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान,बलदेव रावत,दीपक नौडियाल,ओमप्रकाश नौडियाल,सुधीर कुमार

चंद्रमोहन कपूर,सुनील कुमार,अंकित सिंह,मनमोहन,जोगेंद्र

राकेश पंवार,सोवेंद्र सिंह आदि व्यापारियों के हस्ताक्षर हैं।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. Tragic! Legal action should be taken on such type of heinous crime and criminal must be hanged ...Om Shanti,😭😭💐💐

    जवाब देंहटाएं