मीडिया सेल पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जागृत युवा, जागृत समाज व सशक्त राष्ट्र की थीम पर चलायी जा रही मुहिम “उदयन” के क्रम में मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक बड़कोट, गजेन्द्र बहुगुणा के नेतृत्व में बडकोट पुलिस द्वारा सेंट मैरी स्कूल पौंटी, बड़कोट में जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर स्कूली बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव व यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया।
कार्यक्रम मेंबच्चों को अपने माता-पिता व आस-पास के लोगों को नशा न करने व यातायात नियमों(नशे मे वाहन न चलाने, हेलमेट का प्रयोग,ओवरस्पीड़,तीन सवारी, ओवरलोडिंग आदि) के पालन करने के सम्बन्ध में सचेत करने हेतु बताया गया।
*
0 टिप्पणियाँ