गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 106 वी जयंती पर कृतज्ञ राष्ट्र उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है । पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संगठनकर्ता भी रहे। उन्होंने हिंदुत्व की विचारधारा व भारतीय सनातन परंपरा को नवीनतम युग के अनुसार करने के लिए एकात्म मानववाद की विचारधारा प्रकट की ।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 106 वी जयन्ती पर भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए । मण्डल अध्यक्ष पवन नोटियाल ने बताया कि भाजपा के केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 106 वी जयन्ती बूथ स्तर पर कमलोत्सव के रूप में मनाई जा रही है । उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित व उनके आदर्शों पर व्यख्यान के माध्यम से रास्ट्र की मजबूती के भाजपा कार्यकर्ता आह्वान कर रहे हैं व सेवा पखवाड़े के तहत गौ सेवा व स्वच्छता अभियान भी चला रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितंबर 1916 को हवा था, स्नातक की शिक्षा करने के दौरान वे संघ से जुड़े व संघ की प्रेरणा से ही वे राजनीति में आये ।
1951 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनसंघ की स्थापना में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई व 19512 में जनसंघ के प्रथम अधिवेशन में उन्हें इस दल का महामंत्री बनाया गया । 1967 तक जनसंघ के महामंत्री के रूप में कार्य करने के बाद कालीकट सम्मेलन में उन्हें जनसंघ का अध्यक्ष बनाया गया । दुर्भाग्य से अध्यक्ष बनने के मात्र 43 दिन बाद 10-11 फरवरी 1968 की रात्रि को मुगल सराय स्टेशन पर उनकी हत्या कर दी गई । उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की हत्या से पूरे देश मे शोक की लहर दौड़ गई थी । बाद में उनके आदर्शों पर चलते हुए भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई व दो सांसदों वाली पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी ।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 106 वी जयन्ती पर व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, बरिष्ठ भाजपा नेता अमीचंद शाह, बलदेव रावत, उपेन्द्र असवाल, मलकेश सेमवाल, रामचन्द्र पंवार, जगमोहन पंवार, रघुवीर पंवार, लोकेश उनियाल, लोकेश बड़ोनी, लोकेंद्र कंडियाल सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओ व आमजनो ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए ।
0 टिप्पणियाँ