ठेकेदार यूनियन पुरोला ने पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी की सजा की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया ।

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

 अंकिता भंडारी की नृशंस हत्या से उत्तराखंड के आम जनमानस में आक्रोश है । एक तरफ आक्रोशित भीड़ द्वारा आरोपियों की जमकर पिटाई की खबर आ रही है, वही उत्तराखंड के हर कोने से आरोपियों की फांसी की सजा देने की मांग जोर पकड़ रही है ।


पुरोला में भी अंकिता भण्डारी भण्डारी की नृशंस हत्या से भरी आक्रोश है ।  इस नृशंस हत्या को अंजाम देने वाले कातिलों को फास्ट ट्रेक ट्रायल कर फांसी की सजा की मांग को लेकर ठेकेदार यूनियन पुरोला व आमजनों ने उपजिलाधिकारी पुरोला के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित कर फांसी की सजा की मांग की है ।


ठेकेदार यूनियन अध्यक्ष मदन नेगी ने कहा कि अपराधियों में कानून का भय तभी होगा जब इस तरह के अपराधियों को त्वरित कार्यवाही करते हुए फांसी की सजा हो, तभी अपराधों पर लगाम लगेगी ।


इस अवसर पर प्रताप राणा, बद्री प्रसाद नोडियाल, रघुवीर पंवार, प्रताप रावत, हरीश अग्रवाल, प्रताप कुमार, सुनील कुमार, अमित नेगी आदि उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ