पुरोला भाजपा मंडल इकाई व विधायक ने सेवा पखवाड़ा के अवसर पर वृक्षारोपण कर पीएम मोदी की लम्बी उम्र के लिए प्रार्थना की ।

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को देशभर में सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है । उत्तराखंड में भी विभिन्न कार्यक्रमों व सामाजिक कार्यो के माध्यम से बीजेपी कार्यकर्ता सेवा पखवाड़े को खास बना रहे है ।




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से सुरु हुये सेवा पखवाड़े के तहत पुरोला मंडल इकाई विभिन्न गांवों व नगर के वार्डो में स्वच्छता अभियान चला रही है । जिसके तहत आम जनता के साथ मिलकर भाजपा कार्यकर्ता  अपने आसपास के पर्यावरण को शुद्ध व स्वस्थ बनाने के लिए वृक्षारोपण कर रहे हैं ।


इसी कड़ी के तहत आज मण्डल अध्यक्ष पवन नोटियाल व विधायक दुर्गेश लाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं व समाजसेवियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया ।


इस अवसर उपस्थित कार्यकर्ताओं व समाजसेवियों को संबोधित करते हुए विधायक दुर्गेश लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत आज चहमुखी विकास कर रहा है । आज भारत की एक मजबूत रास्ट्र के रूप में विश्वपटल पर पहचान बनी है व पूरा विश्व मोदी की नेतृत्व क्षमता का कायल है ।


मंडल अध्यक्ष पवन नोटियाल ने कार्यकर्ताओं से सेवा पखवाड़े के तहत 25 सितंबर  पण्डित दिन दयाल उपाध्याय की जयंती तक हर गांव में स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की ।

उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की विचारधारा पर चलते हुए भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है । 25 सितंबर को बूथ स्तर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर समस्त कार्यकर्ता श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे व हर बूथ पर मन की बात कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे ।

उन्होंने कहा कि जब नेतृत्व मजबूत होता है तब देश अंदर व बाहर से सुरक्षित होता है, उन्होंने कहा कि जहां पहले हमारे पड़ोसी देश हमारी सीमाओं का अतिक्रमण कर हमें आंख दिखाते थे पर आज वही पड़ोसी देश मजबूत नेतृत्व की बजह से भयभीत है । मोदी जी के कुशल नेतृत्व व मजबूत इरादों की बजह से चीन से मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां अपना कारोबार बंद कर भारत मे उधोग लगा रहे हैं । वही पाकिस्तान की पहचान आंतकवाद को पनाह देने व एक कंगाल मुल्क के रूप में बनी है।

इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष रघुवीर पंवार , लोकेंद्र कंडियाल, जगदीश भारती, उमेन्द्र, जगमोहन पंवार, शीशपाल रावत, सेवाराम व दिनेश उनियाल आदि उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ