गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिरी पुरोला के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचने पर छात्र- छात्राओं ने विधायक दुर्गेश लाल का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ जोरदार स्वागत किया । समारोह में छात्र- छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समारोह में उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
प्रधानाचार्य प्रमोद रावत ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए विद्यालय का रिपोर्ट कार्ड पढ़कर विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा स्तापित उपलब्धियों के बारे में बताया । समारोह में वार्षिक परीक्षाओं में अब्बल छात्र-छात्राओं व खेल,स्काउट व समय समय पर विधालय की प्रांतीय व राष्ट्रीय स्तर की क्रीडा--विभिन्न प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर छात्र- छात्राओं ने विभिन्न भाषाओं व बोलियों में नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी, जिसमें वनों व पर्यावरण सुरक्षा,बेटी बचाओ-बेटी पढाओ एवं स्वच्छता के साथ स्थानीय तांदी गीत प्रमुख रहे ।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने नवोदय विद्यालयों को देश में शिक्षा का ब्रांड बताते हुए छात्रों को पठनपाठन के साथ ही समाज सेवा जीवन रूपी संस्कारों से सुंदर चरित्र निमार्ण,भविष्य में कुशल नागरिक के तौर पर देश सेवा करने का तैयार रहने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विधायक दुर्गेश्वर लाल ने विधालय संग्रहालय एवं विज्ञान वाटिका का भी उद्घाटन किया।
इस मौके पर सत्येन्द्र राणा, बलदेव रावत,हेमलता बिष्ट,मदन मोहन पाठक,विक्रम शाक्य,मनीष टंडन,परवीन बाला,गुरप्रीत कौर, दिनेस उनियाल, लोकेन्द्र कंडियाल, लोकेश बड़ोनी, ओपी नोडियाल, ,अजीतपाल,सतीश चौहान, सूरज रावत, मनवीर रावत,मार्टिना राय एमपी.मंमगाई,अमित सिंह, गोविंद ज़याडा , त्रेपन चौहान, बृजमोहन चौहान, लोकेन्द्र रावत आदि अभिभावक मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ