गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
राजकीय महाविद्यालय मोरी के छात्र छात्राओ ने मोरी बाजार, थाना पुलिस, उप डाक घर, व अन्य स्थानों में 'हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा' की तिरंगा यात्रा निकाली।
इस तिरंगा यात्रा में राजकीय इण्टर कालेज मोरी, पुलिस थाना मोरी, जिला सहकारी बैंक मोरी, SBI मोरी, उपडाक घर मोरी, वन विभाग चौकी मोरी, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय मोरी व यात्रा के दौरान मिले कई ग्रामसभाओं के ग्राम प्रधानों को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर घर घर तिरंगा फहराने हेतू तिरंगा झण्डा वितरित किया व सभी के द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम कृपाल वर्मा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर " हर घर तिरंगा , घर घर तिरंगा " फहराकर आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाकर सफल बनाने हेतू तिरंगा यात्रा काली गयी । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यपक कुलदीप, अवधेश बिजल्वाण, बैपारी लाल ने रैली का संचालन किया। रैली में महाविद्यालय की छात्र छात्राएं सरस्वती, सूचिता, पूनम, अंकिता, ममतेस, उपेन्द्र, रितिक, रोहित आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ