पुरोला मुख्यालय से मात्र 7- 8 किमी दूर दर्जनभर गांवों को आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर मिली बड़ी सौगात, समाजसेवी ओपी नोडियाल के प्रयास हुये सफल , अब ठकराड़ी, मैती, पुजेली, कोरना, कुमोला व नोरी के ग्रामीणों को निकटतम पॉइंट पर मिलेगी गैस सिलेंडर की डिलीवरी

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

 दीपक तले अंधेरा कहावत तो आप सबने सुनी होगी पर ये कहावत पुरोला तहसील मुख्यालय से मात्र 7-8 किमी दूर के आधे दर्जन गांवों पर बिल्कुल फिट बैठती है । बात दरहसल ये है कि इन गांवों को जाने वाली सड़क को बने वर्षो हो गई है । सड़क पर बस , ट्रक, मैक्स , स्कूटर व साइकिल भी खूब दौड़ती है । गांवों में रहने वाले लोग सम्पन्न भी है व आधुनिक सुख सुविधाओं का भी स्तेमाल करते हैं । पर इन गांवों के लोगो को ये बात सदैव अखरती है कि मुख्यालय से निकट होने के बावजूद उनके नजदीकी सड़क के पॉइंट तक गैस की डिलीवरी नही होती है ।



पुजेली गांव निवासी समाजसेवी व भाजपा नेता ओपी नोडियाल के अथक प्रयास से रविवार को पहली बार एचपी गैस सर्विस पुरोला की गाड़ी इन गांवों में पहुंची । इस अवसर को यादगार बनाते हुए ग्रामीणों ने विधिवत पाठ पूजा के साथ एचपी गैस सर्विस के डिलीवरी पॉइंट का उद्धघाटन किया ।

इस अवसर पर एचपी गैस सर्विस के प्रबंधक शैलेन्द्र सिंह रावत ने सभी उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने का आस्वासन दिया व समाजसेवी ओपी नोडियाल के अथक प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इनके अथक प्रयासों से आज से क्षेत्र के सभी गांवों को निकटतम सड़क पॉइंट पर गैस डिलीवरी मिलनी सुरु हुई है ।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विरेन्द्र चौहान, अष्टम चौहान, देबेन्द्र दत्त नोडियाल, रमेश नोडियाल, जमुना प्रसाद नोडियाल, मोहब्बत नेगी, प्यार सिंह नेगी, मनोज नेगी आदि ग्रामीण उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ