मोरी विकासखंड के गांवों में विगत दिनों हुई भारी वर्षा व बादल फटने की घटना से पुलों व विभिन्न अभियांत्रिक कार्यो को भारी नुकसान, सालरा गांव को मोरी से जोड़ने वाले अस्थायी पुल बह जाने से ग्रामीणों को आवगमन में हो रही है भारी दिक्कत ।

 विकास खण्ड मोरी के अंतर्गत बुधवार को हुई भारी बारिश व बादल फटने से आवगमन के साधनों को भारी नुकसान हुआ है , साथ ही मोरी बाजार में मलबा आ जाने से लोग दसहत में है ।


   वही सालरा गाड़  व सामी गाड़ में भारी वर्षा व बादल फटने से पुल , विभिन्न वानिकी व अभियांत्रिक कार्यो को भारी नुकसान हुआ है ।

ग्राम सभा सालरा के बैनॉल, केवला, सामी व सालरा से मोरी को जोड़ने वाले दो अस्थायी पुल नदी के तेज बहाव में बह जाने के कारण लोगो को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से अस्थायी पुलों व संपर्क मार्गों को फिर से बनाने की मांग की है ।

 वन क्षेत्राधिकारी सांद्रा रेंज आरके कुकसाल ने बताया कि विगत दिनों क्षेत्र में भारी वर्षा व बादल फटने से सालरा गांव को जोड़ने वाले अस्थायी पुलों , सम्पर्क मार्ग व वानिकी अभियांत्रिक कार्य  पानी के तेज बहाव व मलबे की चपेट में आने से छतिग्रस्त हो गए हैं । उन्होंने बताया कि आपदा से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ