बड़कोट शहर की पेयजल समस्या को लेकर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष का डीएम को पत्र , शहर की बढ़ती जनसंख्या के मद्देनजर पेयजल संकट का बताया समाधान
गजेन्द्र सिंह चौहान दिलीप प्रभात बड़कोट
बड़कोट, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अतोल रावत द्वारा गत 30 मई को तिलाड़ी शहीद दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी उत्तरकाशी को बड़कोट नगर पालिका के अंतर्गत हो रही पेयजल समस्या से अवगत कराया गया था । पेयजल समस्या को अवगत कराने के साथ ही उन्होंने पहले से संचालित नलकूप लाइन से जलापूर्ति करने का सुजाव भी दिया जिससे पेयजल समस्या का आसान समाधान हो जाता ।
इसी क्रम में उनके द्वारा गत जून माह में डीएम उत्तरकाशी को पत्र लिखा गया जिसमें उन्होंने तिलाड़ी शहिद दिवस के अवसर पर हुई बातचीत के तारतम्य में तिलाड़ी नामे तोक में नलकूप विभाग द्वारा पहले से स्थापित नलकूप से जलसंस्थान के टैंक को जोड़ने का सुझाव दिया है । उन्होंने पत्र में लिखा है कि उक्त नलकूप को नलकूप विभाग द्वारा छटांगा के ग्रामवासियों की सिंचाई व पेयजल जरूरत के मद्देनजर बनाया गया है व उसमें पर्याप्त पानी है । उन्होंने जिलाधिकारी से जलसंस्थान व नलकूप विभाग के अधिकारियों को निर्देश देने का अनुरोध करते हुये होटल कर्ण पैलेस से जलसंस्थान के मुख्य टैंक तक अतिरिक्त पाइप लाइन बिछाने का सुझाव दिया है ।
0 टिप्पणियाँ