गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
विकासखंड मोरी के ग्राम पंचायत डांडागांव काशीपुर में बुधवार को नवनिर्मित शिव मंदिर की विधिवत वेद मंत्रों व क्षेत्र के आराध्य देवता कपिलमुनि - खण्डासुरी महाराज व विसासन महाराज की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न की गई । मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही सात दिवसीय भागवत पुराण व श्रीलिंग पुराण महायज्ञ का भी शुभारंभ ईष्ट देवताओं की उपस्थिति में किया गया ।
मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा में क्षेत्र के विद्धवान ब्राह्मणों ने विधिवत वेद मंत्रों व हवन के माध्यम से देवताओं का आह्वान किया, ततपश्चात कपिलमुनि महाराज के अवतरण के साथ ही मंदिर कलश की स्थापना बड़े ही धूमधाम से की गई । मन्दिर कलश स्थापित होते ही चारो ओर हर्ष ध्वनि के साथ कपिलमुनि-खण्डासुरी महाराज व जतेश्वर महादेव की जयजयकार होने लगी । प्राण प्रतिष्ठा के साथ ग्राम देवताओं व अन्य देवताओं ने भी औतार देकर उपस्थित जनसमूह को आशीर्वाद दिया ।
प्राण प्रतिष्ठा में उपस्थित भारी जनसमुदाय ने कपिलमुनि- खण्डासुरी महाराज के दर्शनकर क्षेत्र की खुशहाली व महायज्ञ की सफलता की मंगलकामनाये की । तत्पश्चात श्रीमद भागवत पुराण व श्रीलिंग पुराण का विधिवत करतल ध्वनि के साथ शुभारंभ करते हुए व्यास पीठ राजेन्द बापू व कमलेश शात्री विराजमान हुए । मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा व महायज्ञ के बारे में जानकारी देते हुए समाजसेवी बृजमोहन चौहान ने बताया कि क्षेत्र में शिव मंदिर न होने की वजह से यहां के लोगो को ब्रत पूजा व जप-तप के लिए पुरोला जाना पड़ता था , जिसमें काफी समय लगता था पर अब शिव मंदिर की स्थापना के साथ आम जनमानस की वर्षो पुरानी मुराद पूरी हो गई है ।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य एवम डीपीसी मेम्बर अरुण रावत, यज्ञाचार्य जमुना प्रसाद बिजल्वाण, सुरेन्द्र सिंह, नीलम, उपेन्द्र वर्मा, राजेन्द पंवार, जगमोहन पंवार सहित ग्रामीण व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ