गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यावरण को स्वस्थ व साफ सुथरा बनाने के लिए वृक्षारोपण व गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है । टोंस वन प्रभाग पुरोला द्वारा भी जनसहभागिता के माध्यम से विभिन्न रेन्जो के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया ।
रविवार को टोंस वन प्रभाग पुरोला की सांद्रा रेंज के अंतर्गत पर्यावरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमे रेंज के अंतर्गत वन सरपंचों व ग्रामीणों ने भागीदारी की । इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरी में सांद्रा रेंज व सिंगतुर के वनकर्मियों ने अस्पताल कर्मचारियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया व पहले से लगाये गये वृक्षों की साफ सफाई कर सिंचाई की गई ।
इस अवसर पर सांद्रा रेंज अधिकारी आर के कुकसाल ने कहा कि वन राष्ट्र की सबसे बड़ी सम्पदा है, इस सम्पदा की सुरक्षा करने में हम सबकी बढ़चढ़कर योगदान देना है, जिससे आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ व साफ सुथरा पर्यावरण ही नही अपितु साफ हवा व शुद्ध पानी मिल सके ।
वही सिंगतुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी संजय सिंह बेलवाल के नेतृत्व में वनकर्मियों ने कुमणाई में वन सरपंचों व ग्रामीणों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया । रेंज कर्मचारियों ने इस अवसर पर सुखी पत्तियों को एकत्रित कर नमी वाले स्थान पर संग्रह किया । इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी संजय सिंह बेलवाल ने कहा कि वनों की जैव विविधता व पर्यावरण को बचाये रखने के लिये वनों की आग से रक्षा करना अत्यंत आवश्यक है ।
इस अवसर पर नितिन कुमार पंचोला, अनिल हिंगवांण, शिवेश्वर पैन्यूली, जिशन भारती, यशवंत सिंह नेगी, डॉक्टर नितेश रावत जयती प्रसाद,हरिमोहन राणा,राहुल,भिम सिंह, कृपाल सिंह रावत,लाखी राम, आदि उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ