पुरोला नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 7 में नवनिर्मित नागराज,कुमुदेश्वर महाराज मंदिर में शिवलिंग,मूर्ति स्थापना व प्राणप्रतिष्ठा के साथ ही शनिवर को 11 दिवसीय अष्ठादश महापुराण यज्ञ का देव पशुवाओं व देव चिन्हों के सानिध्य में भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ किया गया।
अष्ठादश महापुराण में पुरोला के पुजेली थान से ओडारु-जखण्डी,शिकारु नाग महाराज,बडीयाड़ से कालिक नाग व बनाल क्षेत्र से राजा रघुनाथ,भीमा काली माता,भद्रकाली,कपिल मुनि महाराज सहित रामा सिराईं,कमल सिराईं क्षेत्र से एक दर्जन देव डोलियां पँहुची हैं।
पुरोला नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत वार्ड 7 में नागराज मंदिर का नव निर्माण किया गया जंहा कुमुदेश्वर महादेव शिवलिंग,हनुमान,राम-सीता,राधा-कृष्ण जी आदि देवताओं की मूर्तियों की स्थापना व प्राणप्रतिष्ठा की गई आयोजन को भव्यता के साथ साथ दिव्य बनाने व क्षेत्र की शुखशांति,समृद्धि के लिए शनिबार को अष्ठादश महापुराण का शुभारम्भ कलश यात्रा के साथ किया गया कलश यात्रा मोरी रोड से मुख्य बाजार कुमोला रोड होते हुए नागराज मंदिर कथा स्थल तक निकाली गई जिसमें सैकड़ों महिलाएं शामिल हुई। 11 दिवसीय अष्ठादश महापुराण में भागवत कथा सहित भागवत महापुराण,ब्रह्म पुराण,पदम् पुराण,गरुड़ पुराण,अग्नि पुराण,स्कंद पुराण आदि 18 पुराणों का विभिन्न आचार्यो के द्वारा पाठ कर कथा प्रवचन किया जा रहा है।
नागराज मंदिर समिति पदाधिकारियों व मुख्य व्यास शिवप्रसाद नौटियाल ने बताया कि पारम्परिक व धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार आमंत्रित सभी देव डोलियों की पूजा अर्चना की जाएगी व पुराणों के पाठ के लिए सभी अलग अलग आचार्य पाठार्थी पाठ कर रहे हैं। वंही आयोजक मंडल ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में आने व सहयोग करने की अपील की।
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी सहित,व्यास पीठ के शिवप्रसाद नैटियाल, बृजमोहन सजवाण,उपेंद्र असवाल, ओपी नोडियाल, दयाराम उनियाल, आचार्य लोकेश बडोनी,मेवाराम शास्त्री,प्रकाश चंद्र बहुगुणा, मोहब्बत सिंह नेगी,चमन प्रकाश नौडियाल,देवेंद्र नौडियाल, मदन नेगी,मनोज भाष्कर,नितिन नौटियाल,बलदेव रावत, नवीन,अमित आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ