पुरोला अष्टादश पुराण महायज्ञ में शामिल होने को पहुंचे राजा रघुनाथ समेत सभी देवताओं की अगुवानी को उमड़ा भारी जनसैलाब

गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
 कल से हो रहे अष्टादश पुराण को लेकर सभी तैयारियां पूरी होने पर आज महायज्ञ में शामिल होने के लिए मुलुकपति राजा रघुनाथ समेत सभी देवता यज्ञ स्थल नागराज मन्दिर पहुंचे । यज्ञ स्थल पहुंचने से पूर्व बड़ी संख्या में जनमानस इष्ट देवताओं की अगुवाई को नौगांव रोड पर स्तिथ पेट्रोल पम्प पर पहुंचे, जहां से  मुख्य बाजार होते हुए जनमानस को दर्शन देते हुए देवतागण यज्ञ स्थल पहुंचे । 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ