मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी
थाना पुरोला में दिनांक 9 जून को एक महिला द्वारा अपने गांव के ही एक युवक के खिलाफ 'अपनी नाबालिग पुत्री को घर से भगा ले जाने के सम्बन्ध एक लिखित तहरीर दी गई थी । तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा युवक के विरुद्ध धारा 363 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।अभियोग की विवेचना उ0नि0 दीपशिखा द्वारा सम्पादित की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी ने मामले में त्वरित कार्यवाही व अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा अपह्रता की बरामदगी हेतु पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट एवं थानाध्यक्ष पुरोला को निर्देश दिए गये थे । अभियुक्त की गिरफ्तारी व अपहृता की बरामदगी हेतु एक पुलिस टीम गठित की गयी। उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त युवक को कल अपराह्न में धर्मपुर चौक, देहरादून से गिरफ्तार किया गया तथा अपहृता को बरामद किया गया।पीड़िता के बयानों के आधार पर अभियोग में धारा 376( 2 )( N ) भादवि व 5( ठ )/6 पोक्सों अधि0 की बढ़ोतरी की गयी। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तार व बरामदगी टीम में अशोक कुमार थानाध्यक्ष पुरोला , म0उ0 दीपशिखा , कानि0 जसवीर सिंह व म0कानि0 शोहिला शामिल थे ।
।
0 टिप्पणियाँ